आयुर्वेद विवि में मर्म चिकित्सा पर शोध होगा- देहरादून आयुर्वेद विवि में मर्म चिकित्सा पर शोध किया जाएगा। इसके लिए विवि स्तर पर तैयारियां तेज हो गई है। वहीं भारत सरकार के सेंट्रल कांउसिल फॉर रिसर्च आयुर्वेदिक साइंस के साथ अनुबंध कर लिया गया है। शोध कार्यों के लिए अनुबंध के बाद एक वर्चुअली बैठक की गई। जिसमें शोध कार्यों पर मंथन किया गया। कुलपति प्रो. सुनील जोशी ने बताया कि शोध से मरीजों के साथ फैकल्टी एवं आयुर्वेद के छात्रों को लाभ मिलेगा। सीसीआरएएस के महानिदेशक डा. एन. श्रीकांत, कुलसचिव प्रो. उत्तम शर्मा, डा. विनोद लवानिया आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2024 Ayushman. All rights reserved. Design & Developed by