JAMNA PHARMA GROUP : JAMNA PHARMACEUTICALS JAMNA HERBAL RESEARCH LTD. | AYUSHMAN MAGAZINE | AYURVEDA CHINTAN

कोरोना वायरस- भारत ने सुझाया आयुर्वेदिक इलाज

कोरोना वायरस- भारत ने सुझाया आयुर्वेदिक इलाज

Published on 15 Feb 2020 by Ayushman Magazine News Update

दुनियाभर में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है और 125 से ज्यादा देशों में इस वायरस ने दस्तक दी है। चीन के वुहान शहर से विश्व में फैले इस खतरनाक वायरस ने लोगों के मन में एक अलग तरह की दशहत पैदा कर दी है। इस वायरस की बदौलत चीन में 560 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और दुनियाभर में 20,627 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। भारत में कोरोना वायरस के तीन मरीजों की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस से संक्रमित ये तीनों मरीज केरल के हैं और चीन से भारत लौटकर आने के बाद इनमें कोरोना के लक्षणों की पुष्टि हुई है। भारत में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आयुष मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है। इसके साथ ही कोरोना वायरस का आयुर्वेदिक इलाज भी सुझाया है। आयुष मंत्रालय के अनुसार आयुर्वेद में कोरोना वायरस का इलाज है। आयुष मंत्रालय द्वारा सुझाए गये उपाय कोरोना वायरस के लक्षणों पर नियंत्रण पाने वाले हैं।
इन आयुर्वेदिक उपायों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है।

कोरोना वायरस का आयुर्वेदिक इलाज

आयुष मंत्रालय द्वारा सुझाया गया कोरोना वायरस का इलाज यहां दिया जा रहा है। इस आयुर्वेदिक उपाय से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
- अगस्त्य हरितकी 5 ग्राम गुनगुने पानी के साथ दिन दो बार लें।
- शेषमणि वटी 500 मिलीग्राम दिन में दो बार लें।
- त्रिकटु अर्थात पिप्पली, मरीच और शुंठी पाउडर 5 ग्राम और तुलसी की 3 से 5 पत्तियां 1 लीटर पानी में उबालें जब पानी आधा लीटर शेष रहे, तब उसे ठंडा करके एक बोतल में रख लें। इसे दिन में 2 से 4 घूंट ले सकते हैं।
- प्रतिमार्स नस्य- यह आयुर्वेद की पंचकर्म प्रक्रिया है। इसमें प्रतिदिन सुबह तिल के तेल की दो बूंदें नाक में डालते हैं।
जानलेवा कोरोना वइन सभी आयुर्वेदिक उपायों को करने से पहले किसी योग्य चिकित्सक की सलाह जरूर लें।

वायरस से बचाव के उपाय

- सबसे जरूरी है स्वच्छता बनाए रखें।
- हाथों की सफाई ठीक से करें। हाथों को साबुन से लगभग 20 सेकंड तक साफ करें।
- बिना हाथ साफ किये नाक, कान, आंख और मुंह से हाथ न लगाएं।
- बीमार लोगों से उचित दूरी बनाकर रखें। सर्दी-जुकाम वाले लोगों से विशेष बचाव रखें।
- बीमार होने पर घर में रहें।
- खांसी या छींक के दौरान चेहरा ढंक लें और खांसने या छींकने के बाद अपने हाथों को धो लें।
-भीड़ वाली जगह पर जाने से बचें। अगर जाते हैं, तो मास्क का उपयोग करें।
कोरोना वायरस का संक्रमण होने पर तुरंत मास्क लगाएं और डॉक्टर के पास जाएं।