JAMNA PHARMA GROUP : JAMNA PHARMACEUTICALS JAMNA HERBAL RESEARCH LTD. | AYUSHMAN MAGAZINE | AYURVEDA CHINTAN

कोरोना से बचाव के लिए आयुष विभाग बढ़ाएगा लोगों की इम्युनिटी

कोरोना से बचाव के लिए आयुष विभाग बढ़ाएगा लोगों की इम्युनिटी

Published on 16 Mar 2020 by Ayushman Magazine News Update

गुडग़ांव। कोरोना के प्रकोप से बचाने और इम्युनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय ने लोगों को काढ़ा पिलाने का फैसला किया है। आयुष मुख्यालय की ओर से जिला आयुष विभाग को अडवाइजरी जारी की गई है। विभाग ने लोगों को काढ़ा पिलाने का प्लान तैयार किया है। इस दौरान लोगों को आयुर्वेद में उपयोग होने वाली गिलोय और संशमनी वटी भी दी जाएगी। पहले चरण में राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत चलाए जा रहे शिविरों में ही लोगों को काढ़ा या दवा देने की योजना है।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. मंजू ने बताया कि जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है, उन्हें बीमारी आसानी से घेर लेती है। इन दिनों कोरोना का प्रकोप बहुत ज्यादा फैला हुआ है। सरकार की ओर से इसे महामारी घोषित कर दिया गया है। इससे बचने के लिए आयुष विभाग लोगों को काढ़ा पिलाएगा। साथ ही इम्युनिटी बढ़ाने में उपयोगी दवाओं का वितरण भी फ्री करेगा। लोगों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेद बहुत कारगर है। आयुर्वेद और होम्योपैथी के सहयोग से इम्युनिटी को बढ़ाया जा सकता है।21 मार्च तक राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत लगने वाले शिविरों में आयुर्वेदिक दवा संशमनी वटी दी जाएगी। 500 एमजी की एक गोली दिन में 2 टाइम गर्म पानी के साथ लेने से लाभ मिलेगा। साथ ही गिलोय वटी भी इम्युनिटी बढ़ाने में सहायक होती है। इसके बाद इस अभियान को 31 मार्च तक चालू रखने के आदेश हैं। पोषण शिविरों के बाद लोगों को काढ़ा भी वितरित किया जाएगा। साथ ही लोगों को तुलसी, अदरक, हल्दी और काली मिर्च आदि के उपयोग भी बताए जाएंगे।