JAMNA PHARMA GROUP : JAMNA PHARMACEUTICALS JAMNA HERBAL RESEARCH LTD. | AYUSHMAN MAGAZINE | AYURVEDA CHINTAN

चम्मच के बजाय हाथ से खाना है हेल्दी

चम्मच के बजाय हाथ से खाना है हेल्दी

Published on 07 Jul 2021 by Ayushman Magazine Health Tips
चम्मच के बजाय हाथ से खाना है हेल्दी 
चम्मच-कांटे के बजाय हाथ से खाने का अलग स्वाद होता है। आजकल ऐसे खाना एटिकेट्स के खिलाफ माना जाता है। उंगलियों में 5 तत्व होते हैं। आयुर्वेद  के मुताबिक, जब हम खाने को अपनी पांचों उंगलियों से छूते हैं तो ये एलिमेंट्स पेट में डाइजेशन का प्रॉसेस तेज कर देते हैं। हमारी उंगलियों की नर्व एंडिंग्स पर जब खाना टच करता है तो दिमाग से पेट को सिग्नल पहुंचता है कि आप खाने वाले हैं, ऐसे में खाना पचाने में आसानी होती है। हाथ से स्पर्श के साथ आपको इसके स्वाद, महक और खाने के टेक्स्चर का करीब से अहसास होता है। हाथ से खाना एक अच्छी एक्सर्साइज माना जाता है, जिससे हमारा ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है। रोटी को तोड़ना या चावल को दाल में मिलाना और उसका बाइट बनाना आपके हाथ के जोड़ों के लिए अच्छा होता है।जर्नल क्लीनिकल न्यूट्रीशन में छपी एक स्टडी के मुताबिक, टाइप 2 डायबीटीज के मरीज ज्यादातर चम्मच-कांटे से खाने वाले थे।  इससे ब्लड शुगर का संतुलन बिगड़ जाता है और टाइप-2 डायबीटीज का खतरा बढ़ जाता है।जर्नल ऐपेटाइट में छपी एक स्टडी के मुताबिक, हाथ से खाने वालों को जल्दी भूख नहीं लगती। अगर लंच में खाना हाथ से खाते हैं तो शाम तक हल्के-फुल्के स्नैक्स से काम चल सकता है। क्योंकि हाथ से खाना खाने से पेट अच्छी तरह भर जाता है। इससे बार-बार कुछ खाने का मन नहीं करता।