JAMNA PHARMA GROUP : JAMNA PHARMACEUTICALS JAMNA HERBAL RESEARCH LTD. | AYUSHMAN MAGAZINE | AYURVEDA CHINTAN

वैकल्पिक चिकित्सा में कैंसर से बचाव के तरीके...

वैकल्पिक चिकित्सा में कैंसर से बचाव के तरीके...

Published on 22 Feb 2020 by Ayushman Magazine Ayurvedic Pathshala

कालीमिर्च- इसमें मौजूद पाइपेरिन एल्कलॉइड कैंसर कोशिकाओं की बढ़ोतरी को रोकने में मदद करता है। इसे प्रतिदिन एक या दो की मात्रा में साबुत भी निगल सकते हैं।

तुलसी- यह ब्लड के श्च॥ को सामान्य करती है और एसिडोसिस (रक्त में एसिड की अधिकता) को ठीक करती है। इसलिए कैंसर से बचाव के लिए यह एक उत्तम औषधि है। तीन से पांच साफ पत्तियां प्रतिदिन चबाकर खाना चाहिए।
पुदीना - यह भी शरीर में तुलसी की ही तरह कार्य करता है अर्थात ब्लड के श्च॥ को सामान्य करता है। इसकी 5 से 8 साफ पत्तियां प्रतिदिन चबाकर खाना चाहिए।
अदरक- एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों से युक्त जिनग्रोल और जिंगेरोन एल्कलॉइड के कारण अदरक भी कैंसर की रोकथाम करता है। सर्दियों में तो अदरक लेना ही चाहिए, इसके अलावा गर्मियों में भी चाय में कम मात्रा में अदरक लिया जा सकता है।
अश्वगंधा - शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने और कैंसर की रोकथाम में अश्वगंधा भी बहुत उपयोगी है। इसकी जड़ के पाउडर को आधी चम्मच की मात्रा में दूध के साथ प्रतिदिन लिया जाना चाहिए।