आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को जयपुर फुट यूएसए की ओर से सेमिनार का आयोजन होगा। भारत-अमेरिका स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप में योग और आयुर्वेद की भूमिका पर होने वाली इस वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन मुख्य अतिथि होंगे।
जयपुर यूएसए के चेयरमैन और भारत के बाहर पहली विवेकानंद योग यूनिवर्सिटी के फाउंडिंग डायरेक्टर प्रेम भंडारी ने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच स्ट्रेटेजिक संबंधों में योग और आयुर्वेद विशेष भूमिका में सामने आ रहे हैं। ऐसे में इसे विस्तार देने के लिए ही इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। कॉन्फ्रेंस में विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान के प्रेसीडेंट तथा स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. एचआर नागेंद्र की-नोट स्पीकर होंगे। डॉ. नागेंद्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग गुरु भी हैं।
कॉन्फ्रेंस को भंडारी के अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद राजसमंद सांसद दीया कुमारी, अमेरीकी एंबेसी के नई दिल्ली स्थित नॉर्थ इंडिया ऑफिस के डायरेक्टर माइकल रॉसेंथल तथा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद यूनिवर्सिटी जोधपुर के वाइस चांसलर डॉ. अभिमन्यु कुमार संबोधित करेंगे।
यह कॉन्फ्रेंस भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे शुरू होगी। इसका संचालन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद यूनिवर्सिटी जोधपुर की ओर से किया जाएगा।कॉन्फ्रेंस में हाउडी मोदी फ्रेम ऋषभ रिखिराम शर्मा भारत और अमेरिका के राष्ट्रगान गाएंगे।
Copyright © 2024 Ayushman. All rights reserved. Design & Developed by