पसीने की दुर्गंधपसीने की बदबू न सिर्फ गर्मियों की समस्या है, बल्कि सर्दियों में भी पीछा नहीं छोड़ती है। वैसे तो हाइजीन में कमी की वजह से यह समस्या हमेशा ही होती है। कई बार अंडर आर्म, पैर, हथेली में पसीने की दुर्गन्ध से शर्मिंदगी झेलना पड़ जाती है।मुख्य कारण
अन्य कारण
पसीना आने का वैज्ञानिक कारण
अत्यधिक पसीना आना (हाइपरहाइड्रोसिस)हाइपरहाइड्रोसिस एक ऐसी अवस्था है, जिसमें असामान्य रूप से अत्यधिक पसीना आता है जो बाद की अवस्था में पसीने की दुर्गन्ध में भी परिवर्तित हो सकता है। हाइपरहाइड्रोसिस की वजह से हथेलियों एवं तलवों से पसीना आने से शरीर का तापमान नियंत्रित रहता है। लेकिन यदि हाइपरहाइड्रोसिस है, तो सर्दियों में भी हथेलियों और तलवों से पसीना आने लगता है।पसीने की दुर्गन्ध से छुटकारे के घरेलू उपाय
फिटकरी का नहाते समय इस्तेमाल एंटीसेप्टिक की तरह कार्य करता है। यह पसीने की दुर्गन्ध भी दूर करता है। नहाने के पानी में फिटकरी मिलाएं।
1 चम्मच कपूर का तेल नहाने के पानी में मिलाएं।
1 चम्मच विनेगर नहाने के पानी में मिलाने से भी पसीने की बदबू दूर होती है।
2 चुटकी बेकिंग सोडा पानी में डालकर नहाने से शरीर की बदबू दूर होकर तरोताजगी बनी रहती है।
पुदीने के पत्ते उबालकर उस पानी को नहाने के पानी में मिलाकर नहाएं। इससे पसीने की बदबू तो दूर होती ही है साथ ही तनावमुक्ति का यह एक अच्छा उपाय है।
नहाने के पानी में 2 चम्मच गुलाब जल तथा 2 बूंद ऑयल मिलाकर नहाने एवं इसे अंडर आम्र्स में लगाने से पसीने की समस्या से निजात मिलती है।बालों से पसीने की दुर्गन्ध रोकने के लिए एक कप पानी में गुलाब जल तथा नीबू का रस मिलाकर बाल धोने से पसीने की बदबू दूर होती है।पसीने की दुर्गन्ध वाले शरीर के हिस्सों पर कच्चे आलू के स्लाइस रगडऩे से भी पसीने की दुर्गन्ध से छुटकारा मिलता है।नहाने के बाद पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर शरीर में लोशन की तरह मलें फिर दो मग पानी डाल लें। पसीने की बदबू दूर होने के साथ ही तरोताजा भी महसूस करेंगे।गर्मियों में सूती वस्त्र ही पहनने चाहिए जिससे पसीना यदि आए भी तो जल्दी सूख जाता है और पसीने की दुर्गन्ध नहीं आती।डॉ. राजेंद्र सिंहएम.एस. (आयुर्वेद)सहायक प्राध्यापक, शालाक्य तंत्र राजीव गांधी आयुर्वेद महाविद्यालय, भोपाल
Copyright © 2024 Ayushman. All rights reserved. Design & Developed by