लहसुन
(Garlic)
1. 2 - 3 लहसुन की कली और 2 - 3 लोंग (Clove)पीसक दाद (Ringworm) पर लगाएं। इसका इस्तेमाल तब तक करे, जब तक की दाद पूरी तरह से ख़त्म न हो जाए।2. आप लहसुन छिलकर उसकी कुछ कलियां पीसकर दाद पर लगाएं। 3 - 4 दिन में फर्क दिखने लगेगा।
नीम
(Azadirachta indica)
नीम में मौजूद रोगाणुरोधक (Antiseptic) और प्रतिजैविक (Antibiotic)गुण (Cretic) होते हैं, जो दाद, खुजली (Herpes, itching) और विभिन्न त्वचा संक्रमणों (Skin Infections) के इलाज (Treatment) में मदद करते है। शरीर साफ करने के लिए रोजाना नहाने के पानी में नीम (Azadirachta indica) के पत्तों (Leaves)को उबालकर (Boil) ही स्नान करें।
- नीम के पत्तों को बारीक पीसकर उसका दाद पर लगाएं। - नीम के तेल में थोड़ा नीबू का रस और थोड़ा एलोवेरा जेल मिलाकर दाद पर लगा सकते है। - दाद, खाज, खुजली को जड़ से समाप्त करने के लिए नीम की पत्ती को दही के साथ पीसकर लगाया जाता है।
अनार
- अनार के पत्ते से भी दाद, खुजली का उपचार कर सकते है।- अनार के पत्ते पीसकर इसका लेप दाद पर लगाएं। इस उपाय से दाद दूर होने लगेगा।
हल्दी
थोड़ा पानी लें और उसमे 1 या 2 चम्मच हल्दी मिला दें। अब इस पेस्ट को प्रभावित स्थान पर लगाएं और सूखने के लिए इसे छोड़ दें। इसे दिन में 3 बार और रात को सोते समय 1 बार लगाएं। शीघ्र लाभ के लिए हल्दी का सेवन भी कर सकते हैं। आधी चम्मच हल्दी खाकर ऊपर से पानी पी लें।
तुलसी
दाद खाज खुजली और त्वचा की अन्य समस्याओं में रोजाना तुलसी खाने व तुलसी के अर्क (Infusion) को प्रभावित जगह पर लगाने से कुछ ही दिनों में रोग दूर हो जाता है। - तुलसी के रस में तिल्ली का तेल मिलाकर लगाने से कुछ ही दिनों में दाद खाज खुजली दूर हो जाती है।
Copyright © 2024 Ayushman. All rights reserved. Design & Developed by